दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको सुकन्या समर्धि योजना के बारे में बताने वाला हु सुकन्या समर्धि योजना सरकार के तहत चलाई गयी अक योजना है इसमें बचपन से लेके नौ साल तक इस सुवुधा का लाभ उठा सकते है लिकिन ये योजना केवल लडकियों के लिए बनाया गया है इस योजनं में आपको पैसा हर महीने जमा करना होता है और सरकार उसका बेयज देती है जिससे आपको भविस्य में आपको इसका लाभ मिलता है |
सुकन्या समर्धि योजना क्या है ?
सुकन्या समर्धि योजना सर्कार के दुआर चलायी गयी एक योजना है जो लड़की के भविस्य के सुरचित करने के लिए बैंक में खात्ता खुल्व्या जाता है जिससे उनको लाभ मिल सके |ये योजना केवल लड़की के लिए है और इस योजना का लाभ केवल नौ साल तक ही लड़की इसका लाभ ले सकती है इसके बबाद इस योजना का लाभ नही ले सकते लिकिन अगर आप इसे पहले से बनवा लिए है तो किसी भी टाइम अपने पैसे को ले सकते है और अपना काम कर सकते है |
सुकन्या समर्धि योजना की क्या है विसेस्ता जाने :
- सुकन्या समर्धि योजना खाते पर 7% की वार्षिक ब्येयज दर देती है |
- इस योजन में पैसा जमा करने के बबाद 15 वार्सो तक पैसा नही निकाल सकते है |
- इस योजना की खास बात इसमें आप 250 से लेके अधिकतम ढेड लाख तक जमा कर सकते है |
सुकन्या समृधि योजना में खाता कैसे खुलवाए
इस योजना में खाता खुलवाने के लिए अपने किसी पास के बैंक में से सुकन्या समर्धि योजना का फॉर्म लाये और फॉर्म पूरी जरुरी चीजो को भर दे जैसे की बेटी का नाम, जन्म तिथि ,उसके पिता का नाम , पता , पह्च्हन, और भी जानकारी पुच रहा हो उसके बाद 250 का निवेश कर दे और भी अन्य जानकारी जैसे बेटी का जन्म परमान पत्र , और अपने पिता का पहचान पत्र इसके बाद आपका खता खुल जायेगा |
इस योजना का लाभ क्या क्या है :
- इस योजना के तहत आपको गारंटी है की आपको र्रिटर्न मिलेगा इस योजना में आपको लगभग सात परसेंट का बेयाज मिलेगा इसकी गारंटी सरकार देगी |
- इसमें आपको १.५० लाख तक कर लाभ मिलेग्गा |
- इस योजना में लगभग 250 से लेकर १.५० तक जमा कर सकते है |
कौन कौन इस योजना का लाभ के सकता है :
इस योजना का लाभ लेने के लिए कई सरतो का होना जरुरी है तभी इस योजना का लाभ उठा सकते है पहला नंबर आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है और इसमें लड़की की आयु १० वर्ष से काम होनी चईये इसमें एक वेयाकित केवल एक ही खाता खोल सकता है यदि किसी पारिवार में दो बेटी है तो उनको अलग अलग खता खुलवाना होगा अगर किसी के दो बेटी से जेयदा है तो वो केवल दो बेटी का खाता खुलवा सकता है और इसका लाभ ले सकता है |
इस योजना में जमा किये गये रासी का कहा पर इस्तेमाल किया जाता है
इस योजन के तहत जब बेटी की आयु १० वर्ष से अधिक हो जाती है तब वो इस राशी का परोग अपने सिच्छा के लिए और जब उसका उमर सादी का हो जाता है तो जमा की गयी राशी का वहा पर इस्तेमाल कर सकते है |
निष्कर्ष
सुकन्या समर्धि योजना बेटियों के भविस्य के लिए अक सुनहरा मौका है इस योजन के तहत कम निवेश में अधिक लाभ लिया जा सकता है और इसकी पर्किर्य भी बहुत ही सरल है इसका फॉर्म भर के इसका लाभ ले सकते है ये एक तरह से बेटियों के सपने के लिए एक नयी सुरुआत है इस पोस्ट के माध्यम से हमने इसके सभी विससेसता औए इसके लाभ सब कुछ बता दिया है अगेर आप ऐसे योजनाओ के बे में जानने के इअचुक है तो हमरे साथै जुड़े रहे हम आपको ऐसे ही जानकारी देते रहेंगे |